पाकुड़: प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंशु कला केन्द्र की ओर से बच्चों के लिए चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को शिल्प कला के प्रति जागरूक करना ओर बच्चों का प्रोत्साहित करना है. प्रतियोगिता में कुल 315 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों के अलावा सभी बच्चों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. मौके अंशु कला केंद्र के शिक्षक सुजीत घोष, नंददन दास, चंदा रजक, अमृता दास, अर्गदीप कायल, शताब्दी घोष, कौशीकी सहा, सोनाली दास, रूमा,गौरव आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस चुनाव जीत गई तो घर और धन-संपत्ति सब लूट लेगी : श्रवण राय
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के घोषणापत्र को संजय सेठ ने बताया देश तोड़ो पत्र
ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोले अनूप सिंह, हिंदू-मुस्लिम का विभाजन कर लड़वाने का काम कर रही बीजेपी