Joharlive Team
गुमला। गुमला में सोमवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 22 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अंबेराडीह टोंगरीटोली निवासी 22 वर्षीय विजय खड़िया के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार पालकोट रोड स्थित सरना टोली के समीप विद्युत पोल की रंगाई का कार्य चल रहा था, जिसमें विजय खड़िया अपने साथी संजय सिंह, विक्की तिर्की, बहुरा कच्छप, भूपेंद्र साहू सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर बिजली पोल की रंगाई कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक विद्युत विभाग द्वारा लाइन चालू कर दिया गया, जिसकी चपेट में आने से 22 वर्षीय विजय खड़िया झुलस गया, जिसे लोगों द्वारा अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यहां बताते चले कि गुमला नगर में केएसए कंपनी द्वारा बिजली पोल की रंगाई का काम किया जा रहा है और पॉल रंगाई से पूर्व विभाग से सर्टडॉन लिया गया था लेकिन अचानक विभाग द्वारा लाइन चालू कर दिया गया, जिस कारण यह हादसा हुआ।