कनाडा : विदेश में भारतीयों के साथ आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अब कनाडा से खबर सामने आयी है, जहां एक भारतीय परिवार कि मौत आग लगने से हो गई. खबर है कि, कनाडा के ओंटारियो प्रांत में भारतीय मूल के एक परिवार के सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में दंपत्ति व उनकी बेटी है. तीनों के शव घर में झुलसे हुए पाए गए. हालांकि आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस को शक है कि घर में आग लगाई गई.
शनिवार को पुलिस ने कहा- ब्रैंपटन शहर स्थित एक घर में 7 मार्च को आग लगी थी, लेकिन अवेशेषों की पहचान नहीं हो पाई थी. 15 मार्च को अवशेषों की पहचान भारतीय परिवार के तीन सदस्यों के रूप में हुई. आग में झुलसकर राजीव वारिकू, पत्नी शिल्पा कोठा और 16 साल की बेटी महेक वारिकू की मौत हो गई. ये लोग यहां पर 15 सालों से रह रहे थे.
पुलिस को हत्या की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को हत्या की आशंका है. पुलिस का कहना है कि आग काफी भयानक था. सब कुछ खाक हो गया है. उनका कहना है कि आग एक्सीडेंटल नहीं हो सकता है. पुलिस को लगता है कि ये हादसा नहीं था, बल्कि आग लगाई गई थी. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.