देवघर: भारतीय जनता पार्टी से दो बार मधुपुर के विधायक रहे राज पलिवार को इस बार भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. यह पहला मौका नहीं है, जब राज का पार्टी ने टिकट काटा है. इससे पहले भी दो बार राज पलिवार को दरकिनार कर पार्टी ने दूसरे को मधुपुर से टिकट दिया था. लेकिन दोनों ही उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था. 2024 के विघानसभा चुनाव में राज पलिवार मधुपुर से भाजपा की टिकट के दावेदार थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर नाराज राज पलिवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक) के जरिए दर्द और नाराजगी जाहिर की है.

उन्होंने लिखा है- झारखंड भाजपा को मधुपुर में उस कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए था, जिसने सालों से बिना किसी स्वार्थ के अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा है. यह बेहद दुखद है कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ता की जगह एक धनवान व्यक्ति को चुना गया. टिकट न मिलने का व्यक्तिगत दर्द उतना नहीं, जितना यह देखकर पीड़ा होती है कि जिसने पार्टी के लिए सब कुछ त्याग दिया, उसे आज इस कदर नजरअंदाज किया गया. यह वास्तव में पार्टी के उस जमीनी कार्यकर्ता के लिए एक करारी चोट है, जो केवल सम्मान और पहचान का हकदार था.

निशिकांत का पोस्ट-मोदी का विरोध करने वाला भाजपा में रहने लायक नहीं

उधर, राज पलिवार के पोस्ट के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक) पर लिखा है कि भाजपा केंद्रीय ने झारखंड में काफ़ी सूझ-बूझ से टिकट वितरण किया है. मेरा दोबारा भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों से आग्रह है कि सोशल मीडिया पर कोई निगेटिव कमेंट्स नहीं करें. पार्टी के कुछ लोग जो मोदी के चुनाव यानि लोकसभा चुनाव में ख़िलाफ़ थे, अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण वहीं अनर्गल बोल रहे हैं. जो मोदी का विरोध कर सकता है, वह भाजपा में रहने लायक़ नहीं है.

Share.
Exit mobile version