Johar Live : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां दहशतगर्दों की तलाश में जुट गयी है। हेलीकॉप्टर, ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहलगाम हमले में दो पाकिस्तानी दहशतगर्द भी शामिल थे। उनके साथ में दो स्थानीय आतंकी भी थे। अब तक चार आतंकियों के बारे में जांच एजेंसियों को पता चला है। सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम में मौत का नंगा नाच करने वाले तीन आतंकियों का स्केच भी जारी किया है।
यहां याद दिला दें कि बायसरन घाटी में बीते मंगलवार को करीब 20 मिनट तक एके-47 से गोलीबारी की गयी थी। वहां घूमने आये पर्यटकों के नाम और धर्म पूछ-पूछ कर गोली मारी गयी। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गयी वहीं, 20 से ज्यादा पर्यटक जख्मी है। आतंकी हमले के बाद बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। साथ ही आतंकियों की तलाश की जा रही है। जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट पर है। सूत्रों के अनुसार, आदिल ठाकुर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आदिल गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। आशिफ शेख का जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन बताया जा रहा है। आशिफ मोंघामा, मीर मोहल्ला (त्राल) का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि हमले के कुछ आतंकियों ने बॉडी कैमरा लगाया था। हमले की पूरी घटना को आतंकियों ने रिकॉर्ड किया था।
Also Read : आतंकी हमले पर मंत्री दीपिका पांडेय का कड़ा बयान, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी
Also Read : पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों की हत्या पर देश में शोक, बीजेपी नेता अजय राय ने जताई कड़ी निंदा
Also Read : पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी दौरा बीच में छोड़ लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही बुलाई आपात बैठक