Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता आसिफ शेख के मोगामा स्थित घर को सुरक्षा बलों ने विस्फोटकों की मदद से उड़ा दिया है. यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब तलाशी अभियान के दौरान उसके घर में एक संदिग्ध बॉक्स मिला, जिससे बाहर तार निकले हुए थे.
During the search of the house of Asif Sheikh, a Terrorists Involved in #PahalgamTerroristAttack a suspicious box was found. Wires were protruding out of the box. The Indian Army RR’s Engineers team destroyed it resulting in an explosion. In the explosion the house destroyed. pic.twitter.com/mY8KX9XK9a
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) April 25, 2025
प्रारंभिक जांच में इसे IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) माना गया. भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की इंजीनियरिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर पुष्टि की कि यह एक सक्रिय बम है. सुरक्षा कारणों से बॉक्स को वहीं पर निष्क्रिय किया गया, जिसके कारण तेज धमाका हुआ और घर का एक हिस्सा उड़ गया. गनीमत रही कि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है, क्योंकि आशंका है कि इलाके में और भी विस्फोटक सामग्री छिपी हो सकती है.
इस बीच, प्रशासन ने हमले में शामिल एक अन्य स्थानीय आतंकी आदिल शेख के त्राल स्थित घर को भी बुलडोजर से गिरा दिया है. इससे साफ होता है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी और इसमें स्थानीय आतंकियों की गहरी संलिप्तता है. बता दें कि हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी. आतंकवादी संगठन TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद से ही सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में आतंक विरोधी ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता.
Also Read : निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में बेरमो में आक्रोश मार्च