रांची। आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि सोमवार को श्रावण मास के द्वितीय सोमवारी के दिन रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास रांची शहर के तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा संध्या 5:00 बजे पहाड़ी बाबा की 101 दियों के साथ-साथ घंटियों से गुणजांमैय भव्य महाआरती की गई। आज के महाआरती के मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी जी विशिष्ट अतिथि रांची नगर निगम के पूर्व उपमहापौर श्री संजय विजयवर्गीय जी, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री सोमवित माजी जी, भारतेंदु कुमार जी,महा आरती के बाद बोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजानमैय हो गया उसके बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। अब अगले सोमवार संध्या महा आरती में शंखों के द्वारा शंखानंद भव्य महाआरती कि जाएगी। घंटियों से गुणजांमैय महाआरती में हजारो की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहे साथ ही बाबा भोलेनाथ के गानों में सभी भक्त गण झुमें।
संध्या महाआरती में विशेष रुप से इनका योगदान रहा- नन्द किशोर सिंह चंदेल, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,दीपक ओझा, वीरेंद्र सिंह, विनय सिंह, सुनील यादव, बंटी यादव, शुभाशीष चटर्जी, अशोक यादव, गुलशन मिड्ढा, अमन वर्मा,संजीत सिंह, शिवाजी सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, सचिन कुमार, उज्जवल कुमार सिन्हा, अमर सिंह, गिरिजा शंकर पेडी़वाल, राखी कार,शुभम चौधरी, अमित सिंह चंदेल,टी.के. मुखर्जी
महिलाओं में- नीतू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, पुजा कुमारी,सूम्मी वर्मा, ज्योति सिंह, स्वप्ना चटर्जी, वीना श्री, नीतू बजाज, अमृता शर्मा, आने वाले सोमवारी को शंखानद महाआरती की जाएगी।

Share.
Exit mobile version