हजारीबाग: झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ परीक्षा को निरीक्षण करने उपायुक्त नैंसी सहाय पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचीं. 9 से 13 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा के लिए की गई व्यवस्था उन्होंने देखी. उपायुक्त ने ट्रेनिंग सेंटर में मेडिकल कैंप, दवाइयों की उपलब्धता, रात्रि में रुकने की व्यवस्था और शौचालय सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सुनिश्चित किया कि परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं और आरामदायक व्यवस्था की गई है. इस दौरान उपायुक्त ने दौड़ में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दीं. वहीं पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट मोहम्मद अर्शी ने जानकारी दी कि सेंटर में सभी व्यवस्था रखी गई हैं. अभ्यर्थियों के रुकने के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है और मेडिकल कैंप पूरी तरह से अलर्ट है. दौड़ में हर दिन लगभग 3000 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर (आठ राउंड) और महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर (चार राउंड) की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.