लखनऊ: योगी सरकार ने किसानों से धान खरीदने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान खरीद 1 अक्टूबर से और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से शुरू होगी. किसानों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर से आरंभ की गई थी, जिसके तहत 20 दिन के भीतर लगभग 18 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है.
योगी सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए और धान ग्रेड ए का 2320 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया है. खाद्य-रसद विभाग ने सभी जनपदों में धान बिक्री के लिए 3411 क्रय केंद्रों का प्रावधान किया है. कृषि विभाग के अनुसार, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है और इस वर्ष धान उत्पादन का अनुमान 265.54 लाख मीट्रिक टन है, जिसमें औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर रहने की उम्मीद है.

 

Share.
Exit mobile version