जामताड़ा: रविवार को झारखंड में धान अधिप्राप्ति योजना की शुरुआत की गई, जिसके तहत राज्य के खाद आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा लेम्प्स में कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने किसानों से धान की खरीदारी की और चेक के माध्यम से भुगतान किया. मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए प्रति क्विंटल ₹2300 और ₹100 बोनस, यानी कुल ₹2400 की दर तय की है. उन्होंने घोषणा की कि किसानों को बोनस के तौर पर ₹200 मिलेगा, जिससे अब प्रति क्विंटल धान का मूल्य ₹2500 होगा.
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में जन वितरण प्रणाली में सुधार लाने के लिए 2G पोस मशीन को बदलकर 5G पोस मशीन लगाए जाएंगे, जिससे राशन वितरण में आसानी होगी. मईया सम्मान योजना को लेकर चल रहे सामाजिक गतिरोध पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत कई भाजपा विधायक की पत्नियों ने भी लाभ लिया है, और अब हमें गाली दी जा रही है. इस पर उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “ऐसी स्थिति में रिकवरी तो होगी ही.” मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दायित्व को पूरी तरह से निभाने का प्रयास करेंगे.