रांची : ऑक्सब्रिज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की. शिविर में सामान्य रोग, दंत रोग, शिशु रोग और आंख रोग के विशेषज्ञ उपस्थित रहे. शिविर में डॉ. चंदन, डॉ. राहुल, डॉ. एम रहमान, ऑप्टोमेट्रिस्ट अंकित, लालेश्वर और ज्योति जैसे विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया.
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सोसाइटी के निदेशक महेश तिवारी ने किया और इस दौरान उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया. महेश तिवारी ने सोसाइटी की ओर से समाज सेवा में और योगदान देने की बात भी कही.
Also Read: सदर अस्पताल में ईसीजी मशीनें खराब, मरीजों को हो रही परेशानी