जामताड़ा : मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय खुलने के बाद कर्मियों को मुख्य द्वार के समीप ही एक उल्लू बैठा हुआ दिखाई दिया. भूरे और सुनहरे रंग का यह उल्लू स्थिर होकर वहीं बैठ रहा, बाद में वन विभाग को सूचना दी गई तो उसे पिंजरे में रखकर स्वास्थ्य जांच के लिए भेज दिया गया. वन विभाग की टीम आने तक नगर पंचायत कर्मियों ने इसकी हिफाजत की और इन्हें जानवरों का शिकार होने से बचा कर रखा. जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अजिंक्य बनकर ने बताया कि कभी-कभी ठंड लगने के कारण भी यह उड़ नहीं पाते हैं. यह भूरा और सुनहरे रंग का उल्लू इस क्षेत्र में पाया जाता है जो रात में शिकार के लिए निकलते हैं. उन्होंने बताया कि इसका पसंदीदा भोजन चूहा होता है जिसे पकड़ने के लिए इन दिनों वह खलिहान के आसपास मंडराते रहते हैं. डीएफओ ने बताया कि इसके स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जा रहा है उसके उपरांत सुरक्षित जगह पर इसे छोड़ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: मालगाड़ी से टकराया कोयला लदा ट्रक, बेपटरी हुए तीन डिब्बे