गाजीपुर: गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पहुंचे औवेसी ने मुख्तार अंसारी के परिवार और छोटे बेटे उमर अंसारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की. औवेसी ने नमाज पढ़ी और फिर अपना रोजा तोड़ा.
दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी के पैतृक घर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की. वहां उन्होंने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम की ओर से मुख्तार अंसारी की मौत की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की. इस दौरान ओवैसी ने नमाज पढ़ी और इफ्तार खाया.
मुख्तार अंसारी पिछले कुछ महीनों से बांदा जेल में बंद थे. पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
रविवार देर रात औवेसी मोहम्मदाबाद स्थित अपने आवास पर पहुंचे. औवेसी ने जानकारी देते हुए कहा कि वह गाजीपुर में दिवंगत मुख्तार अंसारी के घर गए और उनके परिवार को पुरसा दिया. इस मुश्किल वक्त में हम उनके परिवार, समर्थकों और प्रियजनों के साथ खड़े हैं. इंशाअल्लाह, इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा. तुम हो ‘फिरौन’ तो ‘मूसा’ भी जरूर आएगा.
उनके परिवार से मिलने और उनके शुभचिंतकों और परिचितों का सांत्वना देने का सिलसिला जारी है. मुख्तार के परिवार की तरह ही ओवैसी और उनकी पार्टी ने भी मुख्तार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें : 16 वर्षों से फरार चल रहा कुख्यात नक्सली सनातन टुडू गिरफ्तार