रांची: विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में रांची जिले के सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतदान समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि शाम 5 बजे तक सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 76.7% और खिजरी में 69.2% मतदान हुआ. कुल मिलाकर इन दोनों क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 72.01 दर्ज किया गया.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ स्थानों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, साइबर क्राइम और बूथों पर तकनीकी समस्याओं के कारण ईवीएम रिप्लेसमेंट जैसे मुद्दे सामने आए, लेकिन प्रशासन ने समय रहते इन सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया.
रंजन और सिन्हा ने शांतिपूर्ण और सफल मतदान के लिए चुनाव कार्य में लगे पुलिस-प्रशासनिक कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने जिले के नागरिकों की चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की सराहना की और इसे लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक बताया.