पलामू। दो किलो नेनुआ को लेकर शनिवार को सहायक पुलिसकर्मी और सब्जी विक्रेता आसम में भीड़ गई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। सहायक पुलिसकर्मी और सब्जी विक्रेता के बीच हुये विवाद की सूचना थाने को मिली तो पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।
दरअसल, यह घटना रेहला थाना क्षेत्र के शुक्रबाजार की है, जहां रेहला थाने में तैनात सहायक महिला पुलिस सब्जी खरीदने गई थी। महिला पुलिस ने एक महिला विक्रेता से दो किलो नेनुआ खरीदा। सब्जी विक्रेता ने सहायक पुलिसकर्मी को नेनुआ का भाव 15 रुपये प्रति किलो बताया। इससे मोल भाव को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पंहुच गई।
सब्जी विक्रेता ने बताया कि पुलिस के जवान ने दबंगई दिखाते हुए सब्जी को फेंक दिया। इसके बाद गाली गलौज और मारपीट करने लगीं। वहीं, सहायक पुलिसकर्मी ने बताया कि सब्जी विक्रेता ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट करने की कोशिश की है। रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक किसी ओर से शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।