चिरकुंडा: एसबीआई चिरकुंडा शाखा में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी डूमरकुंडा निवासी 46 वर्षीय उत्पल चक्रवर्ती ने मंगलवार की सुबह बैंक शाखा के तीसरे फ्लोर स्थित रिकॉर्ड रूम में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बंद रिकार्ड रूम से लगातार मोबाइल की घंटी सुनकर जब बैंककर्मी अंदर गए तो उत्पल चक्रवर्ती काे पंखे से लटकते देखा। आनन-फानन में बैंक कर्मियों ने उत्पल चक्रवर्ती के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चिरकुंडा पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि उत्पल चक्रवर्ती बैंक के आउटसोर्सिंग कर्मी थे। प्रत्येक दिन सुबह साफ-सफाई के बाद वह घर चले जाते थे। फिर नित्य क्रिया कर वापस बैंक का कामकाज करते थे। मंगलवार की बैंकिंग आवर में जब हम लोग पहुंचे, तो बैंक की साफ सफाई हो चुकी थी। हम लोग प्रत्येक दिन की भांति अपने कामकाज में लगने की तैयारी कर रहे थे। किसी से बैंक के थर्ड फ्लोर स्थित बंद पड़े रिकॉर्ड रूम से मोबाइल बजने की आवाज सुनी। जब हम लोग अंदर गए, तो उत्पल पंखे में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका मिला। बैंक कर्मियों ने तत्काल उसे रस्सी से नीचे उतार स्थानीय निजी अस्पताल भी ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।