Joharlive Team
हजारीबाग। नगर निगम आउटसोर्सिंग में लगे सफाईकर्मी अपने वेतन और इपीएफ फंड की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे एक बार फिर सफाई पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है।
नगर निगम में हड़ताल कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी दर्जनों बार आउटसोर्सिंग के सफाईकर्मी हड़ताल पर गए हैं। एक बार फिर हजारीबाग नगर निगम के आउटसोर्सिंग में लगे सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले 2 महीने से उनका वेतन नहीं मिल रहा है। इसके पहले जिन-जिन कंपनियों के साथ उन्होंने काम किया है उन्होंने इपीएफ फंड भी नहीं दिया है।
सफाई कर्मियों का कहना है कि 2 साल से हमारा ईपीएफ कट रहा है, लेकिन हमें अकाउंट की जानकारी भी नहीं दी जा रही है। एक बार फिर वर्तमान राइडर कंपनी के अंतर्गत हमलोग काम कर रहे हैं। आनेवाले दिनों में इसका इकरार समाप्त हो जाएगा और हमें वेतन फिर नहीं मिलेगा। कंपनी यहां से भाग जाएगी। इस कारण हम लोग हड़ताल पर है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम लोग काम नहीं करेगे। आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी ने नगर आयुक्त का पुतला दहन करके भी अपना विरोध दर्ज किया है। अब इन्हें वेतन कैसे और कब मिलती है यह देखने वाली बात होगी।