JoharLive Team
गुमला । जिले के जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में प्रतिबंधित मांस काटने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक सहयोगी भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार महादेव पतरा जंगल से श्रीनगर गांव के लीलमंन टोप्पो, कोड़ी निवासी आनंद लोहरा और इनका एक और साथी (जो ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकला) द्वारा प्रतिबंधित मांस काटकर बोरे में लाने की जानकारी कुछ ग्रामीणों को हुई। इसके बाद घर में मांस काटे जाने के दौरान कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए और उन लोगों को ऐसा करने से मना किया। काफी हंगामे के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया दिलीप बड़ाइक को दी। मुखिया ने इसकी जानकारी जारी थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिससे अप्रिय घटना होने से टल गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पूरे इलाके में कैंप कर रही है। घटना की सूचना पाकर चैनपुर इंस्पेक्टर अनूप बी. केरकेट्टा श्रीनगर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
पुलिस ने प्रतिबंधित मांस कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कई घरों में छापेमारी की। जारी थाना के एएसआई अवध बिहारी सिंह ने गांव के लोगों से अपील की है कि वे कानून को अपने हाथ में न लें एवं कानून के विरुद्ध काम करने वाले लोगों को पुलिस को सूचना दें। सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण स्थिति नियंत्रण में है।