पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना क्षेत्र स्थित राणाडीह गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. इस गंभीर स्थिति में एक 10 वर्षीय बच्ची, नीतू कुमारी, की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं.
हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिन्हा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम राणाडीह गांव में कैंप कर रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि जिन चार लोगों की स्थिति गंभीर है, उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. डायरिया से प्रभावित अन्य लोगों में पूनम कुमारी, राजकुमार राम, सोनी कुमारी, तिलेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, विकास पासवान, सुषमा कुमारी, संजू देवी, उषा देवी और चनारिक राम शामिल हैं.
डॉ. विनेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी नीरज कुमार सिंह और सुनील कुमार यादव एंबुलेंस के साथ गांव में लोगों को दवा और बचाव की जानकारी दे रहे हैं. मुखिया विकास सिंह, समाजसेवी शुभम सिंह और राणाडीह की सहिया बबीता देवी के साथ मिलकर ग्रामीणों को आवश्यक दवाएं और स्वास्थ्य सलाह दी जा रही है.
एसडीओ पीयूष सिन्हा ने बताया कि इस मौसम में उल्टी-दस्त की समस्या बासी भोजन और गंदे पानी के सेवन से उत्पन्न होती है. उन्होंने लोगों को हल्का और ताजा भोजन करने और नल या कूप के पानी को उबालकर पीने की सलाह दी है. किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी अस्पताल, आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य सहिया से संपर्क करने की सलाह भी दी गई है. एसडीओ ने आश्वस्त किया कि वह किसी भी जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत भेजेंगे.