रांची: झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में आज 11 मई को करमटोली चौक स्थित प्रेस क्लब, रांची में शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रांची लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय शामिल हुई. कार्यक्रम का संचालन झारखण्ड प्रोफेशनल्स कांग्रेस वॉर रूम के स्टेट कॉर्डिनेटर विद्याकर कुंवर ने किया. इस दौरान अभ्युदय एनजीओ के नदीम,अनुष्का एवं बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स,डॉक्टर्स,लाव्यर्स एवं अन्य प्रोफेशनल्स मौजूद थे. यशस्विनी सहाय ने कहा कि स्टेट डेवलपमेंट एवं ग्रोथ में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, इकोनॉमिकली मज़बूत करना हमारा लक्ष्य है. हमलोग महिलाओं को जागरूक कर उनके हक़ और अधिकार के लिए क़ानून की जानकारी देंगे. सरकार से बात कर अधिक से अधिक महिला थाने बनवायेंगे. महिलाओं के काम करने के लिए एक वर्किंग एनवायरनमेंट, महिला सुरक्षित फ्रेंडली एनवायरनमेंट और पालिसी फार्मेशन हमारा लक्ष्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा विजन कम्युनिटी सेंटर बनाना है जहां प्रोफेशनल्स के लिए रोज़गार पैदा कर सके.
युवाओं की सोच को आगे ले जाना है प्राथमिकता
लोसभा चुनाव-2024 लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें सबों की सहभागिता बहुत ही जरूरी है तभी समाज व देश तरक्की कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं की जो सोच है, विजन है उसको आगे लेकर जाना मेरी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि रांची में बेरोजगारी, महंगाई प्रमुख मुद्दा है. हम सभी शिक्षित युवा-युवतियों को स्किल्ड बनाकर रोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगे. सरकारी नौकरियों में भी अवसर प्रदान करेंगे. इक्वलिटी की शुरुआत स्कूल स्तर पर ही करनी होगी.
प्रोफेशनल्स के साथ थिंक टैंक प्लेटफार्म बनाएंगे
झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा हमारा पहला लक्ष्य झारखण्ड के हर एक वर्ग के प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर एक थिंक टैंक प्लेटफार्म बनाना है. मजबूत समाज या मजबूत देश बनाना हो तो महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है. आज महिलाएं सशक्त हैं और बढ़-चढ़कर सभी क्षेत्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं. आज शक्ति संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को रोजगार कैसे मिल सके, महिलाओं को सुरक्षा कैसे मिल सके, किसानों की आय कैसे बढ़ाई जा सके, गरीबों को खाना कैसे मुहैया कराया जाए इन सभी चीजों पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय बहुत ही अच्छे विजन के साथ रांची के विकास के लिए खड़ी हुई है. पूरे रांचीवासी अपना प्यार और समर्थन दे रहे है और इनकी जीत भी होगी.
प्रोफेशनल्स कांग्रेस की पूर्व सचिव मीनाक्षी सिंह ने कहा समाज को अगर मज़बूत बनाना है तो पहली सीढ़ी है जागरूकता और दूसरी ऐक्सेप्टेंस. वहीं डा रीमा खलखो ने कहा कि कुपोषित महिलाओं और शिशुओं के लिए न्यूट्रीशन भी एक बाधा है. इसपर पॉलिसी को इंप्लीमेंट करने की ज़रूरत है.
ये रहे मौजूद
मौके पर भुवनेश ठाकुर,विद्याकर कुंवर,ऐलन एंड्रयू,प्रखर मोदी,मनीष मिंज,रवि खलखो,रंजित सिसोदिया,कृष्णा सहाय,संजीव महतो,अनिल सिंह,प्रमोद जयसवाल,डॉ आरपी शर्मा,मुनेश्वर सिंह,लता कुमारी,हरीश प्रभाकर,राहुल कुमार,उमेश कंठ,अनिल जायसवाल,दीपांशु साहू, तरुणा सिंह,आर्या कुमारी, भानु प्रताप सिंह,अर्चना,सोनू सिंह,इरफ़ान,प्रेम कुमार मौजूद थे.