रांचीः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि यह संगठन युवाओं को आगे बढ़ने एवं समाज की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हमारा देश आत्मनिर्भर एवं विकसित तभी होगा जब हम विभिन्न क्षेत्रों यथा कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थ केयर, स्पोर्ट्स इत्यादि में आत्मनिर्भर होंगे एवं प्रगति करेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करानी होगी. युवाओं को भी निरंतर प्रयास करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर होना होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं. उनके द्वारा लागू की गई उज्ज्वला योजना एवं नल-जल योजना से लोग विशेषकर मां-बहने काफी लाभान्वित हुयी हैं. सड़कों के निर्माण से कृषकों के उत्पाद का शहर तक पहुंचना सुगम हो गया है. आज आवश्यकता इस बात कि है की अपनी विरासत पर गर्व करते हुए युवाओं को चरित्र निर्माण के साथ-साथ अपनी योग्यता से समाज को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभानी होगी. हम सब प्रयास करें तो रांची विश्वविद्यालय एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बन सकता है. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह द्वारा पंच प्रण की शपथ ली गयी.