मुंबई: वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘मटका’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. सिनेमाघरों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों तक पहुंचेगी. फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खास सफलता नहीं हासिल कर सकी. हालांकि, वरुण तेज की एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा. अब यह फिल्म 5 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म ‘मटका’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 दिसंबर 2024 से स्ट्रीम होने जा रही है. अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, “रिस्क, रिवॉर्ड और जुआ – मटका वासु वह रिंगमास्टर है जो सब पर राज करता है.” ‘मटका’ फिल्म जुआरी रतन खत्री के जीवन पर आधारित है. यह कहानी 1958 से 1982 के बीच विशाखापत्तनम में हुई घटनाओं को दर्शाती है, जहां रतन खत्री ने मटका के कारोबार को अपनी तरह से संचालित किया. फिल्म में जुआ की दुनिया और इसके साथ जुड़े जोखिमों और रिवॉर्ड्स को बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है.
मटका किस-किस भाषा में रिलीज हुई
फिल्म मटका को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया था, ताकि अधिक से अधिक दर्शकों तक यह पहुंच सके. ‘मटका’ में वरुण तेज के अलावा मीनाक्षी चौधरी, नोरा फतेही, सलोनी असवानी, सत्यम राजेश, पी. रविशंकर और किशोर अहम भूमिकाओं में हैं. इन कलाकारों ने फिल्म को और भी आकर्षक बना दिया है.