मुंबई। ऑस्कर 2025 के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स की ओर से टॉप 15 इंटरनेशनल फीचर फिल्म की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को जगह नहीं मिली है, जिससे फिल्म के कलाकारों और आमिर खान को निराशा हुई है। हालांकि, दो अन्य भारतीय फिल्में अब भी ऑस्कर की रेस में बनी हुई हैं।
एकेडमी अवॉर्ड्स की ओर से जारी लिस्ट में यूके से शॉर्टलिस्ट की गई फिल्म ‘संतोष’ ने टॉप 15 में अपनी जगह बनाई है। फिल्म की कहानी भारतीय है, लेकिन ये भारत का नहीं बल्कि ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करती है। ब्रिटिश-इंडियन प्रोड्यूसर संध्या सुरी की इस फिल्म के अलावा इस कैटेगरी में एक अन्य भारतीय लड़की पर बनी फिल्म ने अपनी जगह बनाई है। इस फिल्म का नाम ‘अनुजा’ है, जो एकेडमी अवॉर्ड की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है।
एकेडमी अवॉर्ड में जगह बनाने वाली फिल्में इन दो फिल्मों के अलावा जिन फिल्मों ने एकेडमी अवॉर्ड की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है उनमें नेटफ्लिक्स की फ्रेंच फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ भी है, जिसे 6 कैटेगरी में मेंशन किया गया है। इसके अलावा जिन फिल्मों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है उनमें ब्राजील की ‘आई एम स्टिल हियर’, कनाडा की ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’, डेनमार्क की ‘द गर्ल विद द नीडल’, चेक गणराज्य की ‘वेव्स’, जर्मनी की ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’, आइसलैंड की ‘टच’, आयरलैंड की ‘नी कैप’, इटली की ‘वेर्मीगलिओ’ और लताविया की ‘फ्लो’ जैसी फिल्मों ने एकेडमी अवॉर्ड की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है।
टॉप 15 में शामिल होने वाली फिल्मों की लिस्ट में थाईलैंड की ‘हाउ टू मेक मिलियन बिफोर ग्रैंडमा डाइज’, नार्वे की ‘अर्मांड’, पलेस्टाइन फिल्म ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’ और सेनेगल की ‘दहामेय’ ने भी अपनी जगह बनाई है।र 2025: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ टॉप 15 में नहीं बना सकी जगह, जानें कौन सी दो भारतीय फिल्में अब भी रेस में बनी हुई हैं