बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक अनाथालय में रहने वाली 8 साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी अनाथालाय प्रधान को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर आज 15 अक्टूबर को जेल भेज दिया है.
क्या है मामला
मामले में अनाथालय के स्टाफ ने पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत की थी. पत्र के जरिए बताया था कि 31 जुलाई को इंटरवेल में अनाथालय प्रधान ने एक नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की है. इसकी शिकायत खुद छात्रा ने वार्डन से बातचीत के दौरान की. पीड़िता ने अनाथालय में रहने वाली अपनी बड़ी बहन को भी यह बात बताई थी. आरोपी बरेली कैंट थाना क्षेत्र का निवासी है.