Joharlive Team
रांची। ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुए युवती के हत्याकांड की तफ्तीश के लिए रांची आईजी अखिलेश झा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जवानों के साथ आईजी जंगलों में खुद हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए तफ्तीश में जुटी है। मामले में सुराग देने वाले को अब पुलिस देगी 50 हजार रूपए का इनाम। पहले की गई थी 25हजार रूपए की घोषणा।