रांची: आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मध्य विद्यालय चकला में बहुत ही भव्य एवं दिव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ, जहा मुख्य अतिथि के तौर पर B.P.O एवं B.E.O.O मैडम स्वयं मौजूद रही और कार्यक्रम का बहुत प्रशंसा की.
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक हिंदी गाने , नागपुरी गाने , Hindi गाने पर Dance , नागपुरी गाने पर DANCE हुआ
और अंत में नाटक देख सभी लोग खुशी से झूम उठे. छात्र-छात्रों ने टीचर्स को शुभकानाएं देने के साथ उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें गिफ्ट भी दिया ।