रांची: एक पहल स्वयंसेवी संस्था की ओर से रांची प्रेस क्लब में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में गुरु की भूमिका निभाने वाले गुरुओं को पेमेंट दो सोलर सैटिफिकेट देकर सम्मानित किया गया संस्था की अध्यक्ष अंकिता वर्मा ने सभी गुरुओं का आभार किया कि उनकी संस्था द्वारा बुलाए गए कार्यक्रम में उन लोगों के आने से कार्यक्रम की मान अशोका बड़ी सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से चंचल भट्टाचार्य मधुकांत पाठक गोविंद झा सुमित पटनायक मानस सिन्हा मानिक घोष देसी मेम अनामिका सिंह महबूब आलम मानिक बोस संजना सिंह व अन्य गुरुजनों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.
सभी गुरुओं ने अपनी बातों के माध्यम से अपने जीवन काल के बारे में कुछ जानकारी दें और सब लोग को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अंकिता वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया और आगे भी एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से इस तरह का कार्यक्रम होगा इसका विश्वास भी दिलाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शकील मनीष वर्मा शाहिद रहमान साहिल शमशेर व अन्य सदस्यों ने अपनी योगदान दी जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल हो पाया