सिमडेगा: ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम अंतर्गत आज जिले में कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा और शाहपुर पंचायत में आयोजित की गई. भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं का लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत प्रतिशत आच्छादन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार के तत्वावधान ‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके बाद विकसित भारत निर्माण के लिए सभी के द्वारा संकल्प लिया गया.
कार्यक्रम के अंतिम चरण में परिसंपत्तियों के वितरण के तहत उज्जवला गैस के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के स्टाल में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग समिति झारखंड एवं आत्मा के द्वारा ब्लॉक चयन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसानों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. कृषि विभाग के स्टाल में टपक सिंचाई विधि और केसीसी लोन संबंधित आवेदन लिए गए.
इस मौके पर पुर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम को आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिन लाभुकों को उज्जवला गैस नहीं मिल पाया है, वैसे सभी लाभुक गैस के लिए आवेदन देकर उज्जवला गैस प्राप्त कर सकते हैं. केन्द्र सरकार हर लोगों तक प्रधानमंत्री आवास देने का काम कर रही है. 2024 तक पीएम आवास सभी लाभुकों को देने का वादा किया, जिसे हमारी सरकार पूरा करेगी.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के तरफ से घर घर जल, घर घर नल पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की भी लोगों को जानकारी दिया. वहीं अंचल अधिकारी अनूप कच्छप ने कहा कि सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी दिया गया उन्होंने यह भी बताया की बैंक के माध्यम से केसीसी और बीमा से संबंधित योजनाओं का जानकारी दिया गया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेंद्र किंडो, अंचल अधिकारी अनूप कच्छप,भाजपा प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार, पुर्व प्रत्याशी सुजान मुंडा , मुखिया अंकिता केरकेट्टा, मुखिया अंजू देवी, मुखिया कल्पना देवी , मुनेश्वर तिर्की, रोहित कुमार साहू, अभिषेक कुमार, जगन्नाथ ओहदार, रुपलाल महतो , महेश सिहं, रणधीर प्रसाद सिंह,एवं आम जनता मौजूद रहें.