पाकुड़: जिला खनन कार्यलय में एसडीओ हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में खनन चेकनाका में प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, खनन पदाधिकारी प्रदीप साह, खान निरीक्षक पिंटू सिंह मौजूद थे. मौके पर एसडीओ हरिवंश पंडित ने कहा कि जिले में अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग खनिज लदे वाहन खनन चेकनाका से पार ना हो.
उन्होंने कहा कि हाल ही में खनन चेकनाका की सीसीटीवी फुटेज जांच की गई है और अनियमितता करने वाले चौकीदार एवं कर्मी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है. साथ ही सभी दंडाधिकारी को भी औचक निरीक्षण करने एवं चेकनाका में लगे सीसीटीवी की भी जांच करने के लिए निर्देश दिया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि चेकनाका में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित मजिस्ट्रेट पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 : न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से किया परास्त