सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत लचड़ागढ़ पंचायत के कुम्हार टोली चबुतरा में एम.एस.एम.ई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित माटी कला समिति, लचड़ागढ़ के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम जेएसएलपीएस के दीदीयों ने एम.एस.एम.ई विकास कार्यलय, रांची से आए पदाधिकारीयों माटी कला बोर्ड, एमएसएमई सहायक निर्देशक नीतू कुमारी, एमएसएमई के वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी प्रमोद कुमार, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एसएलपीएस सुनील शेखर एवं बैंक ऑफ इंडिया लचड़ागढ़ शाखा प्रबंधक विमल बाड़ा को पारंपरिक रीति रिवाज से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
जागरूकता कार्यक्रम में माटी कला हस्तशिल्पकारों को बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें उन्हे अपने आजीविका का विकास करने में सहायक हो. इस कार्यक्रम में एमएसएमई डायरेक्टर, प्रखंड उद्यमी समन्वयक सहित माटी कला हस्तशिल्पकारों की उपस्थिती रही.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक ऑफ इंडिया, लचड़ागढ़ शाखा प्रबंधक बिमल बाड़ा, नीतू सहायक निर्देशक एमएसएमई विकास कार्यालय, प्रमोद कुमार, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, एमएसएमई रांची, आशीष कोनगाडी, जिला कॉर्डिनेटर लघु कुटीर उद्योग, ऋतु रानी, प्रखंड उधमी समन्वयक/लघु कुटीर बोर्ड, कुम्हार माटी कला समिति लचरागढ़,कोलेबिरा अध्यक्ष कमल काशी, सचिव पंचू महतो, कोषाध्यक्ष नंदनी देवी माटीकला पमहेश महतो, घरम महतो एवं इत्यादि मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें: चैनपुर पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर करने की अपील