जामताड़ा: मोयरा/मोदक समाज कल्याण संस्था झारखंड प्रदेश का जामताड़ा जिला सम्मेलन रविवार को ग्राम सोनवाद में आयोजित किया गया. सम्मेलन में समाज के हजारों महिला पुरूष ने भाग लिया. इस सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने मुख्य रूप से मोयरा समाज के लोगों के आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा होने की बात कही. संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष विदेश कुमार दां ने समाज में शिक्षा पर विशेष जोर देने का पहल की. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास होगा. हमारे समाज को झारखंड राज्य में अनुसूचि एक तथा केंद्र में हमें ओबीसी का दर्जा प्राप्त है, लेकिन अभी तक हमारे समाज के छात्र-छात्राएं ओबीसी के आरक्षण का लाभ नही ले पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में हमारे जाति के लोग लाखों की संख्या में है, पर सभी राजनीतिक पार्टी ने हमें सिर्फ वोट बैंक के रूप में ईस्तेमाल किया है. हमारे जाति के लोग को किसी राजनीतिक पार्टी ने संगठन में भी जगह नहीं दिया है. बैठक की अध्यक्षता सहदेव दां ने, वहीं मंच का संचालन केन्द्रीय सचिव बिपिन दां ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष ने समाज में व्याप्त कुरिती को खत्म करने को कहा. अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सही संस्कार देने की जरूरत बताई.
बैठक में केन्द्रीय उपाध्यक्ष गोकुल विहारी सेन, संयुक्त सचिव फिरोज कुमार दत्ता, धनबाद जिला अध्यक्ष राजेश कुमार साहनी गिरिडीह जिला अध्यक्ष राधेश्याम मोदक, देवघर जिला अध्यक्ष आशिस दत्ता, दिलिप दत्ता, मथुर चन्द्र दां, मनोरंजन दे, बैद्यनाथ सिंह, हेम नाग, वाउल दां, चिन्तामणि दे, दुलाल दां, अमर दे, दिलिप साहनी, मैरानवाटाँड के मुखिया खमा मोदक, सेफाली दां, दुलाल दां, मदन रक्षित, मानिक दत्ता, पुजा दां, सुपर्णा सिंह, राजेश दां, धरणी दत्ता, नवकुमार दत्ता, उज्जवल मोदक, शंकर चन्द्र दां, जितेन दे, सुमन्त दां, लालटु दां, बिश्वनाथ मोदक, अनिल मोदक, सुनील कुमार मोदक, मनोज दे, संजय सेन, दिलिप सेन, राहुल मोदक आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: हाजत में हुई मौत मामले में एसपी ने लिया एक्शन, 2 एएसआई और 1 कांस्टेबल सस्पेंड