रांची: रांची के मेन रोड में हुई हिंसा के बाद सरकार ने अस्थायी रुप से इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किया है. गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने यह आदेश दिया है कि राजधानी रांची में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक सेवा बंद करने का आदेश जारी हुआ है. राजधानी रांची में हुए उपद्रव की वजह से राज्य में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी हुआ है.
राजधानी रांची में बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर प्रदर्शनकारियों ने जुलुस निकाला. अचानक से जुलुस में शामिल लोग हिंसक हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दी.
जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज की और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. एकरा मस्जिद के समीप हुए इस पत्थरबाजी में पुलिस कर्मियों के साथ साथ कई आम जनता को भी चोट लगने की सुचना है.