रांची: रांची नगर निगम शहर में फेस्टिव सीजन को देखते हुए स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करा रहा है. जिसके तहत खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को बदलने के लिए टेक्निशियन लगाए गए है. वहीं पूरे शहर के लिए 30 टीमें बनाई गई है. ये टीमें खराब पड़ी लाइट बनाने, बदलने के अलावा नए जगहों पर लाइट का इंस्टालेशन भी कर रही है. बता दें कि पूरे शहर में 56 हजार स्ट्रीट लाइट रांची नगर निगम ने लगाए है. जिसमें से कई लाइटें खराब पड़ी थी.
सुरक्षा को लेकर टीम रेस
नगर निगम के डीएमसी ने बताया कि पूजा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं हाई क्वालिटी के लाइट लगाए जा रहे है जिससे कि सभी रोड और मोहल्ले में प्रापर लाइट रहे. इससे लोगों को रात में भी घूमने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी मोहल्ले या स्ट्रीट में लाइट नहीं जल रही है तो इसकी शिकायत कर सकते है. शिकायत के बाद लाइट को दुरुस्त कर दिया जाएगा. साथ ही कहा कि कंप्लेन नंबर जारी किया गया है. 0651-2200025, 9431104429 नंबरों पर शिकायत दर्ज कराते ही टीम लाइट को ठीक करेगी. हर दिन लगभग तीन हजार लाइट को ठीक करने में टीम जुटी है.