रांची: 4 फरवरी से सात जिला छोड़कर राज्य के तमाम जिलों में पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे. इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और तमाम पहलुओं की जानकारी दी. झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा इन 7 जिलों में 9वी वर्ग से लेकर 12वीं वर्ग तक के शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे. समीक्षा के बाद पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय बाद में लिया जाएगा. वहीं रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा ,जामताड़ा, गिरिडीह, कोडरमा जैसे 17 जिलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के शिक्षण संस्थान 4 फरवरी से खोले जाएंगे. झारखंड के जिन जिलों में जहां कक्षा 9 और उससे ऊपर शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं. वहां के कोचिंग संस्थान भी खोले जा सकेंगे.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि तमाम स्कूलों में मिड डे मील की भी व्यवस्था की जाएगी. बच्चों को स्कूल में ही साफ सफाई के साथ मध्यान भोजन दी जाएगी. जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं. उनके लिए फल की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन की ओर से की जाएगी. पिछले 2 वर्षों से स्कूलों में मिड डे मील का वितरण नहीं हो रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत घर-घर जाकर शिक्षा विभाग और मध्यान्ह प्राधिकरण की ओर से बच्चों तक मिड डे मील का खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा था. हालांकि अब व्यवस्थाएं धीरे-धीरे सुचारू हो रही है