रांची: दुबई फैशन वीक 2024 में देश-विदेश के प्रमुख फैशन डिजाइनरों ने अपनी स्टाइलिश कलेक्शन पेश की. इस साल के आयोजन में एक विशेष आकर्षण झारखंड के उरांव जनजाति का पारंपरिक पहनावा ‘लुगा’ था, जो पहली बार रैंप पर प्रस्तुत किया गया. स्थानीय हैंडलूम से बने इस लुगा परिधान को पहनकर बच्चों ने रैंपवॉक किया, जो दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया. इस फैशन शो का थीम ‘फैशन फॉर ऑल सीजन-3’ था, जिसमें पहली बार किसी आदिवासी जनजाति का पारंपरिक पहनावा इस तरह से प्रस्तुत किया गया. जूरी कमेटी ने इस विशेष पहल की सराहना की. लुगा परिधान को मिस इंडिया इंटरनेशनल 2022 की रनरअप कांति गाड़ी के फैशन ब्रांड ‘द प्राइड ऑफ ट्राइब’ ने डिजाइन किया था, जिसे फैशन डिजाइनर निमिता केरकेट्टा ने आकर्षक रूप दिया. इस शो को कोरियोग्राफ किया मून मुखर्जी ने, जिन्होंने भारत की फैशन दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
फैशन शो के दौरान कांति ने अपने फैशन ब्रांड की आधिकारिक लांचिंग की. खुद बच्चों के साथ रैंप वॉक किया. कांति पेशे से इंटरनेशनल केबिन क्रू हैं और वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू में कार्यरत हैं.
संत जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम करने के बाद कांति ने एविएशन को चुना. इसके साथ-साथ फैशन जगत में सक्रिय रहीं. कांति 2018 और 2024 में यूएनओ के जेनेवा सम्मेलन में बतौर वक्ता शामिल हो चुकी हैं. वहीं, 2022 में राउरकेला में आयोजित ग्लोबल ट्राइबल क्वीन इवेंट में बेस्ट पर्सनालिटी का टाइटल जीत चुकी हैं.
कांति कहती हैं कि मुझे इस्तांबुल में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर प्रतिनिधि भेजा गया था. वहां विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को अपने स्थानीय परिधान में देखा. इससे प्रेरणा मिली और अपने जनजातीय परिधान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का संकल्प लिया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.