Ranchi : रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों से हो रही बारिश और मौसम में अचानक आए बदलाव ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है. बादलों की घनी चादर और ठंडी हवाओं के बीच झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए आगामी 24 घंटे के भीतर आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज और गोड्डा जैसे जिलों में अच्छी बारिश हुई. पूर्वी सिंहभूम में 17.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे इलाके में मौसम बेहद सुहावना हो गया. इस बदलाव से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम में आए इस बदलाव के पीछे एक सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन को जिम्मेदार माना जा रहा है. जो मध्य प्रदेश, ओडिशा, बंगाल और झारखंड से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इसी कारण झारखंड में अगले तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में मौसम का यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. वहीं, रांची और उसके आसपास के इलाकों में 18 अप्रैल तक बादल छाए रहने और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऑरेंज अलर्ट के तहत लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने, बिजली चमकने के समय खुले स्थानों में न रहने और कमजोर पेड़ों या ढांचों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 14 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : सामाजिक न्याय के पुरोधा थे डॉ. भीमराव आम्बेडकर