New Delhi : दिल्ली विधानसभा में आज कैग की रिपोर्ट पेश होनी थी. इससे पहले जैसे ही एलजी का अभिभाषण शुरू हुआ वैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. AAP विधायकों को कई बार शांत रहने की चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सचिवालय और विधानसभा में जिन स्थानों पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगी हुई थीं, वहां अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई जा रही हैं. सदन में आप के विधायकों ने हंगामा जारी रखते हुए जय भीम के नारे लगाए.
आप विधायकों को हंगामा करते देख उन्हें सदन की आज की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. सदन में लगातार हंगामा होता देख एक-एक कर आप विधायकों को सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया. जिसके बाद भी सदन में हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा था. तब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी को भी आज की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद गोपाल राय को भी सदन की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
विधानसभा से पूरे दिन के लिए निलंबित किए जाने के बाद आप विधायक संजीव झा ने कहा, “कल सीएम ऑफिस में डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई. जब हमने स्पीकर से पूछा कि क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर से बड़े हैं, तो उन्होंने हमें निलंबित कर दिया.”
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी
Also Read : राजधानी में डोली धरती, सुबह- सवेरे महसूस किये गये भूकंप के झटके
Also Read : 25 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : DGP ने मैट्रिक पेपर लीक मामले में आला अधिकारियों संग की बैठक, क्या दिये निर्देश… जानिये