रामगढ़: होटल शिवम इन में सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी भाजपा का संकल्प है और भाजपा का संकल्प मोदी जी की गारंटी है. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इस अवधि में सरकार ने देश के लोगों की आकांक्ष पर खरा उतरने का कार्य किया है. बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने का कार्य किया है. जिसकी अवधि बढ़ाई गई है और आनेवाले 5 वर्ष तक लोगों को यह सुविधा मिलती रहेगी. बताया कि देश के 34 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया गया है. कहा कि इसके तहत लोगों के 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होता है.
2014 के बाद देश का कृषि बजट 5 गुणा बढ़ा
प्रतुल ने संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना में अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लाने का संकल्प भाजपा ने लिया है. प्रतुल शाहदेव ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत देश की 10 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया. भविष्य में सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. देशभर में 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया गया. प्रेस वार्ता में बताया कि 43 करोड़ को मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया गया. इनमें से 13 करोड़ ने दुबारा योजना का लाभ लिया. प्रतुल शाहदेव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 11 करोड़ किसानो के खातों में प्रतिवर्ष 600 हजार रूपए भेजे जाते हैं. बताया कि वर्ष 2014 के बाद देश का कृषि बजट 5 गुणा बढ़ाया गया है. 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के 11वें नंबर की अर्थव्वस्था थी जो अब विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवथा बन चुकी है. आनेवाले कुछ वषों में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी. बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को आतंकवाद से पूरी तरह सुरक्षित करने का कार्य किया है. कहा कि उग्रवाद प्रभावित हिंसा में 52 प्रतिशत की कमी आयी है. कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाया गया. अयोध्या में 500 वर्षों के प्रयास के बाद प्रभु राम का मंदिर बना .
देश में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड
प्रतुल शाहदेव ने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में यह शामिल है कि पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा. देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा. देश में सिंचाई की सुविधा का विस्तार किया जाएगा. भाजपा सरकार ने देश के 3 करोड़ जरूरत मंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास बनाए और आनेवाले 5 वर्ष में 4 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. वंदे भारत ट्रेन का दूसरा संस्करण बनाया जाएगा जो गरीबों,निम्न वर्ग आई के लोगों पर केंद्रित होगा. बताया कि ट्रेनों की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा ताकि लोगों को वेटिंग लिस्ट से निजात मिले. कहा कि भाजपा के संपल्प पत्र में यह जिक्र है कि आनेवाले 5 वर्षों में वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्ष में देश में 75 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हुआ. अगले 5 वर्षों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का लक्ष्य है देश का समुचित विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार उसी को साकार करने का कार्य करर रही है . मौके पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वदी, रंजन फौजी, भीमसेन चौहान, ब्रजेश पाठक आदि उपस्थित थे.