रांची : 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा ने 14 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलायी है. वहीं, सत्ता पक्ष ने भी विधायकों की बैठक बुलायी है. सदन की कार्रवाई शांतिपूर्ण संचालन को लेकर सत्ता पक्ष तैयारी कर रहा है. वहीं, विपक्ष भी सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसी मसले को लेकर भाजपा ने सत्र से पहले मीटिंग बुलायी है. वहीं, 14 दिसंबर को ही विधानसभाध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है जिसमें सदन की कार्यवाही को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ राज्य के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. यह पहला मौका होगा जब नेता प्रतिपक्ष भी पंचम विधानसभा के इस सत्र के बैठक में मौजूद रहेंगे. इस शीतकालीन सत्र में 06 कार्यदिवस होंगे जिसमें सरकार की ओर से कई बिल भी सदन के पटल पर लाने की तैयारी की गई है.

क्या होगी भाजपा की रणनीति

भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मामले में सांसद धीरज साहू पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है और इस बहाने कांग्रेस पर हमला बोलने में जुटी है. भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय कहते हैं कि आईटी की कार्रवाई के दौरान जिस तरह से कैश बरामद हुए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि यह एक बड़ा मुद्दा है जिसे पार्टी प्रमुखता से रखने का प्रयास करेगी. इसके अलावा विपक्ष के द्वारा सरकार को भ्रष्टाचार, जनता से वादा खिलाफी सहित ऐसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की जा रही है.

सत्ता पक्ष भी है तैयार, सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक 14 को

इन सब के बीच सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष के हमले का माकूल जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. 14 दिसंबर देर शाम सत्तारुढ दल के विधायक दल की बैठक होने की संभावना है. मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में विपक्ष की रणनीति को सफल करने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी और सदन में आने वाले सवाल का जवाब देने के लिए मंत्रियों को विशेष रुप से टास्क दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: ऑफिस ऑफ प्रोफिट मामले पर राज्यपाल की टिप्पणी के बाद झारखंड की सियासत फिर गर्म

Share.
Exit mobile version