रांची : झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन 29 जुलाई सोमवार को विपक्ष ने सदन के बाहर धरना दिया. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम आबादी बढ़ाना सरकार बंद करे. इसके अलावा नेताओं ने कहा कि आदिवासी बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करना सरकार को बंद करना चाहिए. बांग्लादेशी घुसपैठ को संरक्षण देने वाली हेमंत सरकार को शर्म करनी चाहिए. हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर अपना विरोध दर्धज कराया.