धनबाद : किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए सड़कों पर कील गाड़ना, कंक्रीट बिछाना भाजपा सरकार को महंगा पड़ेगा. यह कहना है कांग्रेस के वरीय नेता और पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का. उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार किसानों को परेशान किया जा रहा है, यह अत्याचार की पराकाष्ठा है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. हमारे नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान कर दिया है कि अगर 2024 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों को हर हाल में स्वामीनाथन कमिटी के रिपोर्ट के अनुसार MSP की क़ानूनी गारंटी दी जाएगी.
अशोक सिंह ने कहा कि किसान कोई धन, दौलत,खेत, खलिहान तो मांग नहीं रहे हैं. वह तो सिर्फ इतना चाह रहे हैं कि उनकी फसल का मिनिमम सपोर्ट प्राइस को कानूनी जामा पहना दिया जाए, लेकिन भाजपा सरकार इसे भी देने को तैयार नहीं है. किसानों पर अश्रु गैस के गोले दागे जा रहे हैं. उन्हें आतंकवादी करार दिया जा रहा है. यह सब बहुत दिनों तक चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पाद से बने प्रोडक्ट पर एमआरपी का टैग लगाकर उद्योगपति मनमानी राशि वसूल रहे हैं, जबकि किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस भी नहीं दिया जा रहा है. यह सब कैसे चलेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दावा करती रही है कि वह भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे रही है. लेकिन चुनावी बांड के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसला से यह साबित होता है कि आजाद भारत के इतिहास में इतना बड़ा घोटाला, इतनी बड़ी गड़बड़ी, पार्टी फंड के लिए इस तरह का खेल, कभी हुआ नहीं था. उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब किसानों को रोकने के लिए जिस प्रकार कील और कांटे गाड़े जा रहे हैं, वक्त आने पर वही कील और कांटे तबाह और परेशान किसान भाजपा के माथे पर ठोक देंगे. किसान तो अन्नदाता है, खुद भूखे रहकर देश और दुनिया का पेट भरते हैं. उन्हें परेशान करने वालों को कोई भी कैसे माफ कर सकता है.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. …
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
This website uses cookies.