महबुबाबाद: तेलंगाना के महबुबाबाद में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके नेतृत्व के लिए सराहना की और INDI गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी पीएम बन गए होते, तो वह कोविड, मुद्रास्फीति, आदि से निपट नहीं सकते थे.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमने फैसला किया है कि नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन, INDI गठबंधन का पीएम उम्मीदवार कौन है? क्या कोई जानता है? कल्पना कीजिए कि राहुल गांधी किसी तरह प्रधानमंत्री बन गए, क्या वह कोरोना से निपटने में सक्षम होंगे, और मुद्रास्फीति, विकास में योगदान करें और वैश्विक चुनौतियों को स्वीकार कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं ‘भ्रष्टाचार हटाओ’, वे कहते हैं ‘भ्रष्टाचारी को बचाओ’. उनकी रैलियों में दो सीटें खाली छोड़ी गई हैं, एक झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लिए और दूसरी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए. दोनों भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं. सभी घोटालेबाज खुद को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: 5 साल का कार्यकाल कर लेते पूरा तो हेमंत सोरेन को 20-25 वर्षों तक कोई नहीं हटा सकता था: कल्पना सोरेन