रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 27 अगस्त से 30 अगस्त तक और 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आयोजित UGC NET परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आंसर की को NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉग इन विवरण की जरूरत होगी.
आपत्ति सही पाए जाने पर उस अनुसार मिलेंगे मार्क्स
यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर की में किसी उत्तर से संबंधित कोई आपत्ति है, तो वे 13 सितंबर रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन की जांच एनटीए द्वारा गठित विशेषज्ञ टीम द्वारा की जाएगी. यदि आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो इसके अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे. परिणाम अंतिम आंसर की के आधार पर जारी किए जाएंगे.