रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के युवाओं से चुनाव में सक्रियता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही और समय पर परीक्षा न कराए जाने जैसे मुद्दों के कारण युवाओं का भविष्य संकट में है. मरांडी ने कहा, “पिछले पांच सालों में हेमंत सोरेन की सरकार की विफलताओं के कारण युवाओं का विश्वास सरकार और संस्थानों से उठ चुका है. वह सरकार जिस पर आप भरोसा नहीं कर सकते, जिसने आपके सपनों के साथ खिलवाड़ किया है.” उन्होंने युवाओं को याद दिलाया कि पिछले पांच वर्षों में एक भी परीक्षा सुचारू रूप से नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक की घटनाएं केवल लापरवाही नहीं थीं, बल्कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें मुख्यमंत्री के करीबी लोग शामिल थे.
कहां गए रोजगार दिलाने के वादे
मरांडी ने मुख्यमंत्री के करीबी लोगों से बरामद परीक्षा के एडमिट कार्ड का उल्लेख करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि कैसे अभ्यर्थियों से पैसे लेकर दूसरों का भविष्य बर्बाद किया गया. उन्होंने 5 लाख नौकरियों और बेरोजगारी भत्ते के वादों को याद करते हुए कहा कि ये सब केवल हवा में खो गए हैं. बाबूलाल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस चुनाव को एक अवसर मानें अपने साथ हुए विश्वासघात का बदला लेने का. उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ वोट डालने का नहीं है, बल्कि उन लोगों को सबक सिखाने का है जिन्होंने आपके सपनों के साथ खिलवाड़ किया है.”
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट है, और युवाओं को इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। बाबूलाल मरांडी ने सभी युवाओं से मिलकर विधानसभा चुनाव को उनके भविष्य का त्योहार बनाने का आह्वान किया.