गुमला : जिले के करंज थाना अंतर्गत भंडार लोंदरा के जोंगा पहाड़ के समीप बड़े पैमाने पर लगभग एक एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट किया.
पुलिस ने स्थानीय निवासी विजय मुंडा और लोहरदगा के पुनदाग नवाटोली निवासी दिलीप मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार को एसपी हरविंदर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों के अनुसार, रामकिशोर मुंडा और परमेश्वर मुंडा की जमीन पर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के द्वारा अफीम की खेती की जा रही थी. एसडीपीओ गुमला सुरेश यादव के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार, ज्यादा पैसा कमाने की लालच में अफीम की खेती की थी. पुलिस ने अफीम का पौधा नष्ट करते हुए कई सामान बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी, डीसी व एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश