देवघर : शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एनडी मिश्रा को एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़थर्मोलॉजीस्ट ऑफ़ इंडिया की ओर से पुरी में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में एकोनियन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है. नेत्र चिकित्सकों की संस्था एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़ ऑप्थलमोलॉजिस्ट ऑफ़ इंडिया हर वर्ष यह पुरस्कार देश के वैसे गिनी-चुनी शख्सियतों को देती है, जिन्होंने अपने व्यावसायिक क्षेत्र से इतर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाते हैं.

अवार्ड मिलने के बाद बोले डॉ एनडी मिश्रा

डॉ. एनडी मिश्रा ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा मगडीहा व आसपास के क्षेत्रों में किये गए शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण कार्यों के लिए दिया गया है. मगसीहा गांव के पूर्ण रूपेण जनसंख्या नियंत्रित गांव होने से उत्साहित वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक डॉ. एनडी मिश्रा द्वारा समुचित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य को लेकर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बींझा, पिपरा, भूरा, जमुआ, माहपुर एवं खजुरिया पंचायत के दस गांव को गोद लेकर वहां लगातार काम किया जा रहा है.

Share.
Exit mobile version