रांची: राजधानी रांची में डोरंडा राजेंद्र चौक में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण को लेकर फिर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. आज रात 11 बजे से 31 दिसंबर तक मेन रोड ओवर ब्रिज पर परिचालन बाधित रहेंगे. सभी वाहनों का रूट को डायवर्ट किया गया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने यह आदेश बुधवार को जारी किया. यह बदलाव फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को लेकर किया गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से किए गये अनुरोध के ध्यान में रखते हुए 29 नवंबर से 31 दिसंबर तक राजेन्द्र चौक में चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को लेकर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक मेन रोड ओवरब्रिज की यातायात व्यवस्था में बदलाव की गई है.

इन रूट में किया गया बदलाव

-सुजाता चौक के तरफ से राजेन्द्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन स्मार्ट बाजार, रेडिशन ब्लू, कडरू ब्रीज, अरगोड़ा चौक होकर अपने गंतव्य तक परिचालन करेंगे.

-हिनू चौक से मेकॉन चौक होकर सुजाता चौक जाने वाले वाहन देवेन्द्र मांझी चौक, कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.

-कुसई घाघरा से कमांडेंट आवास मोड़ होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन कमांडेंट आवास मोड़ से मेकॉन चौक, देवेन्द्र मांझी, कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जाएंगे.

-निवारणपुर से राजेन्द्र चौक होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन निवारणपुर से युवराज होटल के बगल से कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जा सकेंगे.

Share.
Exit mobile version