रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 121 बोतल अवैध शराब जब्त की और दो आरोपियों को हिरासत में लिया. रांची मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर यह छापेमारी की गई. सूत्रों के अनुसार, रांची पोस्ट के निरीक्षक डी शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने प्लेटफार्म नंबर दो पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध अवस्था में मौजूद दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. इनकी तलाशी लेने पर 4 बड़े ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग में छिपाकर रखी गई 121 बोतल शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 1,52,250 रुपये आंकी गई है.
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान बिहार के पटना निवासी रविशंकर कुमार और भोजपुर निवासी मनीष कुमार के रूप में की. उन्होंने बताया कि ये शराब की बोतलें रांची से खरीदी गई थीं और इन्हें ट्रेन नंबर 18640 से बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी. आरपीएफ की टीम ने मौके पर ही शराब की बोतलों को जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में निरीक्षक डी शर्मा के साथ आरपीएफ पोस्ट रांची के एसआई सूरज पांडे, एसआई सोहन लाल, स्टाफ बब्लू महतो, डीके सिंह, एम अंसारी, अफरोज आलम, संजय यादव, और एस.पी रॉय शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों और जब्त शराब को 03.09.2024 को आबकारी विभाग रांची के सुपुर्द किया गया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.