पलामूः धनबाद रेल डिवीजन के डालटनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी का चक्का जाम हो गया है. मालगाड़ी के अगले हिस्से में चक्का गर्म होने के बाद जाम हो गया है.
![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2022/09/adv21-1024x1024.jpeg)
जिस कारण कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. अप लाइन पर परिचालन बंद है. मालगाड़ी के जिस बोगी का चक्का जाम हुआ है. उसे अलग करने का प्रयास किया जा रहा है.