नई दिल्ली : इजरायल व हमास युद्ध के बीच इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए चलाया गया ‘ऑपरेशन अजय’ जारी है. इसके तहत आज 15 अक्टूबर को दो और विमान इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंचे. पहली उड़ान 197 भारतीय नागरिकों और दूसरी उड़ान 274 भारतीय नागरिकों को लेकर रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंची.
ये दोनों विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए 12 अक्टूबर को शुरू किए गए ऑपरेशन अजय का हिस्सा हैं, जो इजरायल में हमास के हमले के बाद अपने घर लौटना चाहते हैं. तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने पहले ही घोषणा की थी कि बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष फ्लाइट संचालित होंगी. पहली फ्लाइट स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5.40 बजे रवाना हुई, जबकि 274 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी फ्लाइट ने रात 11.45 बजे उड़ान भरी.
इजरायल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, “ऑपरेशन अजय के तहत जो भारतीय नागरिक अभी भी इजरायल में हैं और भारत लौटने की इच्छा रखते हैं, उनसे तत्काल संलग्न यात्रा फॉर्म को पूरा करने का अनुरोध किया जाता है.’ भारतीय दूतावास ने यह भी दिशा-निर्देश जारी किया कि “ऑपरेशन अजय’ में यात्रा स्लॉट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे.
दूतावास ने बताया कि इजरायल में हमारे सभी नागरिकों को, जो वहां से निकलना चाहते हैं, सुविधा प्रदान करने के लिए दूतावास 24 घंटे काम कर रहा है. इन यात्रियों की वापसी का खर्च सरकार उठा रही है. बता दें कि इजरायल से पहली चार्टर उड़ान 12 अक्टूबर को 212 लोगों को लेकर आई. अब तक कुल 918 भारतीय नागरिकों को इजरायल से भारत लाया जा चुका है. इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं, जिनमें देखभाल करने वाले, छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी शामिल हैं.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.